रानीगंज/आसनसोल। रानीगंज के एक स्थानीय मदरसा अहले सुन्नत मदरसा मुख्तार उलूम खानकाहे अशरफिया में आज एक हाफिज ए कुरान बच्चे की मुकम्मल कुरान होने के बाद आज दस्तारे बंदी की गई इस मौके पर कई इस्लामिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए 16 वर्षीय हाफिज सदरूद्दीन के बारे में बताते हुए मदरसा कमेटी के जहीर अशरफी कमाल खान मुमताज खान असलम खान ने कहा की इस बच्चे के पिता अब्दुल कयूम है जबकि माधोपुर में रहते हैं और खेतीबाड़ी कर अपना गुजर-बसर करते हैं लेकिन वह कड़ी मेहनत करना अपने बच्चे को इस लायक बनाना चाहते हैं कि वह आगे चलकर समाज और अपने कौम की खिदमत कर सकें इस कार्यक्रम में मदरसा के हाफिज वाकरी सफदर इमाम की रही जो बच्चों को पवित्र कुरान की तालीम देते हैं इसके साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार डालते हैं बताया जा रहा है कि रानीगंज के राजा बांध में स्थित इस मदरसे से हर साल कोई ना कोई बच्चा हाफिज ए कुरान बनकर इस मदरसा और अपने माता-पिता का नाम रोशन करता है