बाबा हरदेव जी महाराज के 68वा जन्मदिन पर 101 बृक्षारोपण एव सफाई*

 

कुल्टी (संवाददाता) : कुल्टी जीटी रोड के संत निरंकारी सत्संग सेंटर में बाबा हरदेव जी महाराज के 68वा जन्मदिन के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन कुल्टी ब्रांच द्वारा बुधवार को 101 बृक्षारोपण एवम सफाई अभियान कार्यक्रम अयोजीत किया गया ।
इस अवसर पर कुल्टी स्थित सत्संग सेंटर में सर्वप्रथम सेक्टर इंचार्ज राम इकवाल सिंह द्वारा पौधारोपण की शुरुआत कर की गई उसके बाद कुल्टी के बिभीन्न क्षेत्रों से आये सदस्यों द्वारा 101 पौधा लगाने के बाद सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का संचालन सेक्टर इंचार्ज रामइकबाल सिंह एवम कुल्टी ब्रांच की ज्ञान प्रचारक माता गुरचरण कौर जी के नेरतित्व में किया गया ।
इस अवसर पर निरंकारी मिशन से जुड़े श्रद्धालुओ को ऑनलाइन सत्संग के माध्यम से सदगुरू माता सुदीक्षा जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे की उपयोगिता सहित सामाजिक सेवा के साथ मानव सेवा का ज्ञान की जानकारी दी गई । संत निरंकारी चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा आयोजित पौधा रोपण एवम सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान बिशिष्ट रूप में सेक्टर इंचार्ज रामइकबाल सिंह एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन कुल्टी ब्रांच के सदस्य गुरदेव सिंह,पूनम देवी, उत्तम साव, दीनानाथ साव,पिंकी केशरी, चंदन साव, संजय साव,सहित कुल्टी के बोरिरा, केंदुआ, बराकर, आईजी कालोनी, राँचीग्राम के अलावा कुल्टी के बिभीन्न अंचल से बड़ी संख्या में निरंकारी मिशन के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?