
कोलकाता, 27 जनवरी (शंकर जालान)।श्री शाकंभरी सेवा समिति (गणेश गढ़) के तीन दिवसीय 41वां महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हो गया।
महोत्सव के आखिरी दिन आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और अखंड ज्योति के समक्ष श्री लड़िया, मनोहर पारीक, निर्मल दूबे, अनिल शर्मा, संतोष मिश्रा और बिजेंद्र मूंधड़ा समेत कई गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए कर्णप्रिय भजन सुन श्रोतागण झूम उठे। तत्पश्चात रिया शर्मा की अगुवाई में दर्जनों शाकंभरी भक्तों से सस्वर मंगलपाठ किया। आरती के साथ भव्य कार्यक्रम को विराम दिया गया। इससे पहले महोत्सव के दूसरे दिन यानी वृहस्पतिवार को रवींद्र सरणी स्थित में मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ समेत कई तरह के धार्मिक आयोजन किए गए। इस मौके पर गायक सोनू शर्मा ने भजन रस की सरिता प्रवाहित की। महोत्सव की शुरुआत बुधवार को शाकंभरी की शोभायात्रा से हुई थी। सेवा समिति के प्रमुख कमल लखोटिया ने यह जानकारी दी।