आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के महिला कर्मियों ने मंगलवार को आसनसोल के कालीपहाड़ी स्थित प्रशिद्ध माँ घाघरबुढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। तृणमूल कांग्रेस के महिला कर्मियों ने आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी गोपा हलदर और 44 नंबर वार्ड से अमरनाथ चटर्जी की जीत पर मां को धन्यवाद देते हुए पूजा अर्चना की। आपको बता दे कि आसनसोल नगर निगम चुनाव से पहले इन महिला कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की मन्नत मांगी थी। अब जबकि यह दोनों वार्डो से तृणमूल के प्रत्याशियों को जीत मिल गई है। महिला कर्मियों ने मां को धन्यवाद देते हुए पूजा अर्चना की। महिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री अर्चना भारद्वाज के नेतृत्व में पूजा अर्चना के दौरान गोपा हलदर, मुनमुन मालाकार, मीना शर्मा, मंजू वर्मा, लीना शर्मा, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी उपस्थित थी।