*विधान उपाध्याय के समर्थन में अछड़ा क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजय जुलूस*
चितरंजन (संवाददाता) :- राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल के मेयर के रूप में विधान उपाध्याय के नाम की घोषणा की है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जयजयकार कर रहे हैं, केक काट रहे हैं और अबीर खेल रहे हैं.
इसी तरह मंगलवार को आचरा क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से हरेराम तिवारी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया.जुलूस पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बागचीमोर अमदंगा तक गया. जुलूस में कार्यकर्ताओं ने “खेला चाहे” की धुन पर नृत्य किया और साबुज अबीर खेल में शामिल हो गए।
कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर की तरह।
इस संबंध में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि आज सालनपुर की जनता बहुत खुश है क्योंकि हमारे परिवार के बेटे को आसनसोल का नवनिर्वाचित मेयर चुना गया है.
इस संदर्भ में प्रखंड के महासचिव भोला सिंह ने कहा कि इस बार विकास की बाढ़ आएगी.आज हमें बहुत खुशी है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी हमारे विधायक विधान उपाध्याय को दी गई है.
जुलूस में तपन तिवारी, सरूप तिवारी, उदय घोष, पंप घोष सहित कई अन्य मौजूद थे.