दुर्गापुर। दुर्गापुर में एटीएम तोड़ रुपए चुराने वाले दो लोगो को पुलिस ने दबोचा। दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में एटीएम को टेंपरिंग व तोड़ कर रुपए चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगो को पुलिस ने धड़ दबोच दोनों ही रानीगंज थाना अंतर्गत नीमचा इलाके के निवासी बताए जाते हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत विधान नगर इलाके के हुडको मोड़ के पास सोमवार रात को एक एटीएम तोड़कर रुपए चुराने के दौरान दो लोगों को रंगे हाथ पकड़े गए।आरोपियों का नाम संजय कुमार नोनिया और अमित कुमार नोनिया है। वह दोनों रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा इलाके के निवासी बताए गए हैं। दोनों ने स्वीकार किया है कि वह लोग एटीएम से रुपए चुराने का काम करते हैं इसके पहले उन लोगों ने कई एटीएम से रुपए चुराए हैं।उनके पास से पुलिस ने कई लोहे के यंत्र बरामद किया है जिससे वह लोग एटीएम को तोड़ने व टैम्पर करते थे। इसके साथ ही उनके पास से कुछ नगद रूपये भी बरामदा हुआ है वही इस घटना के बाद पुलिस कों सक है कि इनका गिरोह में और भी लोग हो सकते है इसके साथ ही यह लोग दुर्गापुर के अलावा दूसरे जगहों में भी इस घटना को अंजाम देते होगे। वही आज मंगलवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया।