चिरकुडा।चिरकुंडा जेकेआरआर इंटर विद्यालय चिरकुंडा में गुरुवार को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।समारोह में नए मतदाताओं को माला बुके देकर अभिनंदन किया गया।बीडीओ कर्मकार ने कहा की इस दिन भारत के हर नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और हर चुनाव में धर्म ,नस्ल ,जाति ,समुदाय ,भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करना है जागरुक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।मौके पर बीएल ओ सोनी कुमारी,सरिता देवी, हिमांशु भारती,जसविंदर कौर,प्रवीण बानो,नोवेदिता चटर्जी,शैलेश कुमार,राधेश्याम त्रिपाठी,के के मिश्रा,योगेश दत्ता ,प्रमोद कुमार झा आदि थे।