कोलकाता, 24 जनवरी । 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष ने ईंडी गठबंधन बनाया लेकिन इसे अब तगड़ा झटका लगा है। इसमें शामिल पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा बुधवार को कर दी है। पूर्व बर्दवान में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता के इस कदम के बाद कांग्रेस बैक फुट पर है। माना जा रहा है कि दूसरी क्षेत्रीय पार्टियां भी इसी तरह से पैर पीछे खींच सकती हैं। यह बड़ा ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस और लेफ्ट पर भड़ास निकाली। ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया इसलिए उन्होंने अकेले लड़ने का निर्णय लिया है।
ममता के मुताबिक, “टीएमसी बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी। बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई। न ही कांग्रेस ने इस बारे में उन लोगों से कोई चर्चा की।” सीएम ममता ने कहा कि उनकी ओर से जो भी प्रस्ताव दिए गए थे उन्हें ठुकरा दिया गया। टीएमसी सुप्रीमो ने बताया कि कांग्रेस का पश्चिम बंगाल से कोई लेना-देना नहीं है। पहले दिन ही उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था।
ममता बनर्जी के मुताबिक, “कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गई।”