भारत बांग्लादेश सीमा पर 2.19 करोड़ के सोने के साथ तस्कर को रंगे हाथों पकड़े गए तस्कर

 

कोलकाता, 24 जनवरी । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल ने भारी मात्रा में सोने के साथ तस्कर को धर दबोचा है। इस सिलसिले में सीमा चौकी विजयपुर में 32 वी वाहिनी के बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर सुनियोजित अभियान चलाकर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी को विफल कर, एक तस्कर को 19 सोने के बिस्कुट व एक सोने की ईंट के साथ रंगे हाथ पकड़ा। वह बांग्लादेश से इसे लेकर आ रहा था। जब्त सोने का वजन 3.56 किलोग्राम है और अनुमानित कीमत दो करोड़ 19 लाख 61 हजार 200 रुपये है।

बीएसएफ के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को सीमा चौकी विजयपुर के जवानों को विश्वसनीय सूत्रों से सोने की तस्करी की पुख्ता खबर मिली। इसके आधार पर सीमा चौकी विजयपुर के जवानों से अंतराष्ट्रीय सीमा से तकरीबन एक किलामीटर पीछे सुनियोजीत घात लगाया। तकरीबन 12.20 बजे बीएसएफ कार्मिकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को साइकिल पर आता देखा। जैसे ही वह अम्बुश के बीच पहुंचा जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से बंधे एक कपड़े की बेल्ट 19 सोने के बिस्किट व एक सोने की ईंट बरामद हुई। इसके बाद जवानों ने तस्कर को हिरासत में लेकर सोने को जब्त कर लिया।

पकड़े गए व्यक्ति कि पहचान मिथुन विश्वास के रूप में हुई। वह नदिया जिले का ही रहने वाला है।

पकडे गए तस्कर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह सोने तस्करी में पिछले कुछ दिनों से लिप्त है। आगे उसने बताया की वह विजयपुर गांव के ही रहने वाले दो व्यक्तियों के लिए काम करता है। आज उसके साथ उसके दो अन्य सहयोगी भी थे जोकि लाईन मेन का काम कर रहे थे। उसने बताया की ये सामान उसने बांग्लादेश के नस्तीपुर गांव के रहने वाले शिंटो मंडल से लिया था। और उसको यह सोना गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपना था लेकिन बीएसएफ ने रास्ते में ही उसको सोने के साथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए तस्कर व जब्त सोने को कस्टम विभाग, बानपुर को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए सौंप दिया गया है।

जवानों की इस उपलब्धि पर दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी श्री ए.के. आर्य (डीआईजी) ने खुशी जताई है और बताया की बीएसएफ के जवानों ने दो दिनों के अंदर कुल 5.29 करोड़ का कुल 8.39 किलोग्राम सोना जब्त किया है और दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को कम पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते हैं, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं। इसके अलावा साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया है। व्हाट्सएप संदेश या सोने की तस्करी से जुड़े वॉइस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?