बराकर में शंकर अगरवाला की शोक सभा

बराकर । बराकर मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी मे दिवंगत शंकरलाल अग्रवाला की याद मे शोक सभा आयोजन किया गया । इस संबंध मे बताया जाता है की दिवंगत शंकरलाल अग्रवाला का बीते दिनों गोलौक गमन हो गया है । वे पंचायती ठाकुरबाड़ी के संरक्षक भी रहे । वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । जिसके बाद उनका निधन हो गया । इसके पश्चात बुधवार को मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया । जहां उपस्थित सभी लोगो ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्म शांति की कामना किया । इस अवसर पर कुल्टी विधायक अजय कुमार पोद्दार , निरंजन अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल , अध्यक्ष संजय सराफ , पप्पू भुकानिया ,अर्जुन अग्रवाल ,रविंद्र रूंगटा , अरविंद अग्रवाल , बंटी माधोगड़िया ,अंजनी अग्रवाल, दीपक दुधानी , सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?