आसनसोल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर आसनसोल में नेताजी का मोम की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में राज्य के मंत्री मलय घटक एवं आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थिति थे। आसनसोल के मोहिशिला कॉलोनी मोम संग्रहालय (शुशांत वैक्स म्यूजियम) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मोम की प्रतिमा मोम मूर्तिकला कलाकार सुशांत रॉय द्वारा बनाई गई। इस मोम संग्रहालय में अलग-अलग समय में सुशांत रॉय के द्वारा बनाई गई मोम की विभिन्न हस्तियों मूर्तियाँ हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पूर्ण लंबाई वाली मोम की प्रतिमा का उनके जन्मदिन पर उद्घाटन किया गया। कुछ दिन पहले ही बंगला फ़िल्म के स्टार एवं सांसद देव अधिकारी आसनसोल के इस वैक्स म्यूजियम में आये थे. इस संग्रहालय में उनकी पूरी लंबाई वाली मोम की मूर्ति थी.देव ने अपनी स्वयं की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए इस संग्रहालय मे आए थे। इस दिन नेताजी की मोम की प्रतिमा का उद्घाटन के संदर्भ मे राज्य के मंत्री मलय घटक ने कहां कि आसनसोल के कलाकार सुशांत रॉय क्षेत्र का गौरव हैं. इस जन्मदिन पर नेताजी की मोम की प्रतिमा का अनावरण नेताजी को एक विशेष श्रद्धांजलि है। मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सुशांत रॉय देशभर में अपनी औद्योगिक क्षेत्र मे एक अलग स्थान स्थापित करने में सफल होंगे.