कोलकाता :यंग स्पॉटिंग क्लब वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 23 के अंतर्गत बासतल्ला के संगम स्थल पर किया गया !
यंग स्पॉटिंग क्लब वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नरेश चौधरी ने कहा प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था नेताजी की जयंती को बड़ी धूमधाम से सांस्कृतिक और रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है! इस वर्ष 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यंग स्पॉटिंग क्लब वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 24 जनवरी को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा
इस कार्यक्रम में वार्ड 23 पार्षद विजय ओझा,वार्ड 20 पार्षद विजय उपाध्याय,वार्ड 25 पार्षद राजेश सिन्हा,वार्ड 41 पार्षदा रीता चौधरी,वार्ड 42 पार्षद महेश शर्मा, जोड़ासाकू की पूर्व विधायिका स्मिता बक्शी , पूर्व विधायक संजय बक्शी सौम्या बक्शी,वरुण मलिक,प्रदीप मंजूमदार उत्तम सोनकर,राजू सोनकर सहित राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
सभी गणमान्य लोगों ने यंग स्पॉटिंग क्लब वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नरेश चौधरी और उनके क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की।