हावड़ा: तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पश्चिम बंगाल में राज्यव्यापी संप्रिती सद्भावना” रैली का आह्वान किया है. इसी तरह, राज्य के अन्य स्थानों के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस की संप्रिती सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। हावड़ा डिस्टिक टीएमसी कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के महासचिव सरदार गुउचरण सिंह सरल के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई। गुरचरण सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूरे सिख समाज के लोग मुख्यमंत्री के साथ हैं। युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से सर्व धर्म सद्भावना रैली निकाली गई, जो से शुरु होकर में सभा कर संपन्न हुई, इस अवसर पर अंचल तृणमूल कांग्रेस के तथा समस्त तृणमूल कांग्रेस के नेता व समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुद्वारा गारचा मैं पहुंच कर माथा टेका. जहा सिख समाज के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सरदार बचन सिंह सरल एवं अन्य पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बच्चन सिंह सरल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हमेशा पश्चिम बंगाल की जनता के लिए काम कर रही हैं दिन-रात जनता की सेवा में ही लगी रहती है ऐसे कर्मठ हमेशा जनता के हित में काम करने वाली मुख्यमंत्री को हम लोग प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं।