बराकर। बराकर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा ने तिरंगा फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान किया गया। साथ ही उपस्थित जनों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों एवं राहगीरों को मिठाई भी बांटी गई। नेताजी अमर रहें के नारे भी लगाए गए। मधुरकांत शर्मा ने नेताजी के आदर्शों पर चलने की अपील की। उपस्थित थे संजय सरैया, बिन्नू नियोगी, तारकेश्वर सिंह, प्रदीप केडिया, राजेश सरैया, राजेश शर्मा, अमर दुबे और अन्य स्थानीय लोग।