रानीगंज/आसनसोल। रानीगंज के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत सालडांगा क्षेत्र के भगत पाड़ा इलाके स्थित दुर्गा मंदिर के निकट एक स्कूल में प्रयास नामक एक सामाजिक संस्था और लायंस क्लब की तरफ से संयुक्त रूप से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया आज इस शिविर में महिला पुरुष मिलाकर तकरीबन 350 सौ लोगों की आंखों की जांच की गई जिनको ऑपरेशन की जरूरत है उनको ऑपरेशन की तारीख भी दी गई लायंस क्लब में यह सभी ऑपरेशन उस तारीख पर करवाए जाएंगे आज नेत्र जांच शिविर के दौरान 36 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद दिव्येंदु भगत प्रयास नामक सामाजिक संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता और लायंस क्लब के सलाहकार राजेश जिंदल विशेष रूप से उपस्थित थे।