रानीगंज/आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाला रानीगंज के 91 नंबर वार्ड से राजू सिंह के टीएमसी की टिकट पर पार्षद बनने के बाद से ही उनके शुभचिंतकों द्वारा उनको सम्मानित किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है आज भी यह सिलसिला जारी रहा आज रानीगंज तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल और स्थानिय टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा राजू सिंह को पार्षद बनने की खुशी में फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर रानीगंज तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के पदाधिकारियों ने राजू सिंह के 91 नंबर वार्ड से चुने जाने पर भारी खुशी जताई उन्होंने कहा कि पार्षद बनने से पहले भी राजू सिंह ने इस वार्ड में जिस तरह के सामाजिक कार्य किए हैं इससे यह साबित होता है कि वह इस वार्ड के लोगों के साथ कितने जुड़े हुए हैं उन्होंने विश्वास जताया कि राजू सिंह इस वार्ड के लोगों के विकास के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे और राजू सिंह के नेतृत्व में इस वार्ड का सर्वांगीण विकास होगा टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से राजू सिंह इलाके सामाजिक कार्यों में संलिप्त है चाहे वह दुर्गा पूजा हो या ईद या अन्य कोई त्यौहार राजू सिंह हमेशा हर धर्म के त्योहारों में बढ़-चढ़कर न सिर्फ हिस्सा लेते हैं बल्कि इन त्योहारों के आयोजन में भी सक्रिय भूमिका अदा करते हैं वही कोरोना काल में भी इन्होंने क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में बेहतरीन काम किया था वहीं टीएमसी अल्पसंख्यक सेल और स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित होकर राजू सिंह ने कहा कि वह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और मलय घटक का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया और इस वार्ड से उनको टीएमसी का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया उन्होंने 91 नंबर वार्ड की जनता को भी धन्यवाद कहा और विश्वास दिलाया कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे उन्होंने अल्पसंख्यक सेल के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्होंने यहां आकर उनकी हौसला अफजाई की है जो आने वाले समय में बतौर पार्षद और अच्छे से काम करने की प्रेरणा देगी।