कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी का दो दिवसीय ईसीएल दौरा

आसनसोल । कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ईसीएल मुख्यालय का अपराह्न में दौरा किया। जहां सर्वप्रथम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीएल समीरन दत्ता द्वारा उनका हार्दिक स्वागत ईसीएल के संकल्प सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक (तकनीकी) संचालन, नीलाद्रि रॉय के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया, साथ ही उनके द्वारा ईसीएल में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक (सतर्कता), सत्येंद्र कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दी गयी, जिसमे सतर्कता एवं आईटी से संबन्धित कार्यों को बताया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को समस्त निदेशकगण एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) मो. अंज़ार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) योजना व परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिती रही। गौरतलब है की, कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी का आगमन 18 जनवरी को ईसीएल में हुआ था, व सतर्कता विभाग में सर्वप्रथम मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल मुकेश कुमार मिश्रा के द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया और इसके उपरांत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल के द्वारा पौधारोपण सतर्कता विभाग के परांगण में किया गया। इस अवसर पर सतर्कता विभाग की गतिविधियों से संबन्धित एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिखाया गयी, साथ ही कोल इंडिया से आए हुये मुख्य सतर्कता अधिकारी के द्वारा ईसीएल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। 19 जनवरी को कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी नें ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र का भी दौरा किया। इस कार्यक्रम के दौरान सोनपुर बाजारी क्षेत्र के द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिखाया गयी व इसके उपरांत सतर्कता विभाग, ईसीएल के द्वारा सिविल, कांट्रैक्ट, सेल्स से संबन्धित प्रेजेंटेशन दिखाई गयी। इस दौरान ईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा आईटी से संबन्धित कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया। अपने इस दौरे के दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया की कार्य के दौरान हम सभी को नियमों के दायरे में रहते हुए ईमानदारी से कार्य करना चाहिए एवं साथ ही उन्होंने आवश्यकतानुसार नियमों में सुधार के लिए सिस्टम सुधार पर भी कार्य करने की बात कही तथा पूरे कोल इंडिया की ब्रांड वैल्यू को भी बढ़ाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?