रानीगंज/रानीगंज के पंजाबी मोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरु घर में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। अमृतसर दरबार साहिब से आए रागी जत्था गुरबचन सिंह ने गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत कर संगतो को निहाल किया। इस अवसर पर पंजाब के पटियाला से आए कथा वाचक हरबंस सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। भारी संख्या में सिख संगत विभिन्न स्थानों से उपस्थित हुए थे। गुरु का लंगर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी , बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा मुख्य रूप से उपस्थित थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार इंद्र सिंह, दारा सिंह, गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के राज्य अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह ने किया।