पांडवेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के पांडवेश्वर मंडल 1 के उपाध्यक्ष अर्जुन घोष पर पांडवेश्वर इलाके में हुए हमले के विरोध में आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सह राज्य की महासचिव अग्निमित्रा पाल ने पांडवेश्वर थाना में पहुंच कर हमला करने वालो पर कारवाई का मांग किया, इस संबंध में मंडल एक के उपाध्यक्ष अर्जुन घोष ने बताया कि पांडवेश्वर पौष संक्रांति मेला में जाने से पहले जब वह शेविंग के लिए सैलून में घुसे तो कुछ अज्ञात युवकों ने उनपर हमला कर दिया, उन्होंने कहा कि उस दिन उन्होंने उसे मारने की कोशिश भी किया गया. हालांकि इसका उन्होंने विरोध किया और उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई है,इस घटना की खबर सुनते ही आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्र पाल अर्जुन घोष के साथ पांडवेश्वर थाना प्रभारी राहुल देव मंडल से मिली. विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि अर्जुन घोष पर हमला करने वाले चाहे किसी पार्टी के हों या आम लोग उस पर सख्त कार्रवाई हो और गिरफ्तार किया जाय, पांडेश्वर थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल को विधायक अग्निमित्रा पाल ने चेतावनी दिया कि अगर प्रशासन ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया तो अगली स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।