चिरकुंडा। ईसीएल के कोलियरियो की सुरक्षा की जिम्मेवारी को लेकर अब झारखंड पुलिस के जैप यूनिट के जवानों की विभिन्न कोलियरियों में जल्द ही तैनाती की जाएगी। जिससे कोलियरियों में बढ़ती केबल,डीजल,स्क्रैप तथा कोयले की चोरी आदि अपराधों पर जैप के जवानों द्वारा निगरानी की जाएगी एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी जैप के 200 जवान झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाएगा जिनकी तैनाती विभिन्न कोलियरियों में होगी।ईसीएल के हेड क्वार्टर सक्टोरिया में उक्त विषय को लेकर पूर्व विधायक अरुण चटर्जी द्वारा इस मांग को रखा गया जिस पर वर्तमान सीएमडी ईसीएल समीरण दत्ता द्वारा उनकी मांगों को लेकर विचार करने की बात कही और अच्छी सुझाव होने की भी बात कही जिसको लेकर झारखंड सरकार से इस विषय को लेकर वार्ता की जाएगी और 500 जवानों की मांग की जा रही है जिसमें 200 जवानों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा की गई है। जैप जवानों की तैनाती से कोयला चोरी केवल लुट,तथा डीजल की लूट पर लगाम लगेगी वर्तमान में ईसीएल के सुरक्षा गार्ड व सीआईएसएफ के जवानों द्वारा कोलियरियों की सुरक्षा की जा रही थी जिससे भी कोलियरियो में चोरी की घटनाओं में कमी नही आ पा रही है।प्रतिदिन अपराधी द्वारा विभिन्न कोलियरियों को निशाना बनाया जा रहा है अब जैप जवानों की तैनाती से अपराधों पर नियंत्रण लगेगा।