कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। उन पर आरोप है कि संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं।
याचिका में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की गई है। उनकी कथित असंवैधानिक गतिविधियों को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। पता चला है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के एक वकील ने याचिका दाखिल कराया है। इस मामले में राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को पक्षकार बनाया गया है।
अदालत के सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल के खिलाफ याचिका स्वीकार कर ली गई है। इस पर जल्द ही सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लगातार राज्य सरकार पर हमलावर रहते हैं। इसकी वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें ट्वीटर पर ब्लॉक कर चुकी हैं।