भावभीनी श्रद्धांजलि
कोलकाता के जाने-माने ब्राह्मणो में अग्रणी फतेहपुर शेखावटी निवासी ज्योतिषाचार्य, कलकत्ता विश्वनाथ पंचांग के संस्थापक स्वर्गीय पंडित शिवकुमार जी मिश्रा के द्वितीय पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा (शर्मा) का स्वर्गवास संभवत 2078 माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या मंगलवार 01/02/2022 को हो गया है। स्वर्गीय पंडित शिवकुमार कुमार मिश्र के नौ पुत्र पुत्रियो में से द्वितीय पुत्र जो मृदुभाषी,कर्मठ, संघर्षशील जिन्होंने अपने पुरे जीवन काल में सदैव परिवार के सभी सदस्यों को एक माला की तरह पिरोकर रखें , इनके जाने से मिश्रा परिवार की एक पीढ़ी का हुआ अंत
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है।
कोलकाता सारांश के संपादक मधुसूदन शर्मा भी इसी पीढ़ी का ही एक अंश है। इस पीढ़ी के सभी आदरणीय,पुजनीय मामाजी और मौसी जी को भावाभीनी श्रद्धांजलि एवं शत् शत् नमन
दिवंगत पुण्यात्मा को परम प्रभु अपने श्री चरणों सापूज्य प्रदान करें तथा परिजनों एवं स्नेहजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।