कोलकाता, 12 जनवरी, 2024: पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन की ओर से कोलकाता के इको पार्क फेयर ग्राउंड में गत 8-10 जनवरी तक आयोजित 55वें गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट जैसे ऐतिहासिक आयोजन में लगभग 900 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया। इस आयोजन में देश-विदेश से 2100 से अधिक आगंतुक पहुंचे थे। तीन दिवसीय इस आयोजन में थोक सौदों में 850 करोड़ रुपये के व्यापारिक लेनदेन का पंजीकरण किया गया। देश-विदेश से यहां आये आगंतुकों ने यहां की सजावट यहां के माहौल और एसोसिएशन द्वारा किए गए आतिथ्य सत्कार की काफी सराहना की।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरि किशन राठी ने कहा, इस उद्योग में पहले से ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 50 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हैं। इस वर्ष आयोजित एक्सपो में 900 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया। जिसमें अनुमानित 850 करोड़ रुपये का व्यापारिक लेनदेन का पंजीकरण हुआ है। एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह के मीट एवं एक्सपो ने बंगाल में रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने में खुद को बार-बार साबित किया है। हम कपड़ा उद्योग और रेडीमेड कपड़ों के कारोबार और विपणन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की पूरी सराहना करते हैं। श्री राठी ने कार्यकारी समिति की टीम, प्रायोजकों और प्रतिभागियों से मिले भरपूर सहयोग के कारण सभी के प्रति भी अपना आभार प्रकट करते हुए इसे सफल आयोजन बताया।
पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने में उपस्थित समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री विजय करीवाला (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री प्रदीप मुरारका (उपाध्यक्ष), श्री देवेन्द्र बैद (माननीय, सचिव)), श्री कन्हैयालाल लखोटिया (कोषाध्यक्ष), श्री प्रेम कुमार सिंघल (संयुक्त कोषाध्यक्ष) के साथ श्री अमरचंद जैन, श्री तरूण कुमार झाझरिया, श्री आशीष झंवर, श्री मनीष राठी, श्री कमलेश केडिया, श्री मनीष अग्रवाल, श्री किशोर कुमार गुलगुलिया, श्री विक्रम सिंह बैद, श्री सौरव चांडक, श्री साकेत खंडेलवाल, श्री अजय सुल्तानिया, श्री राजीव केडिया, श्री संदीप राजा, श्री बृज मोहन मूंधड़ा, श्री भुवन अरोड़ा, श्री मोहित दुगड़ (कार्यकारी समिति के सदस्य) और पूर्व अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा और श्री चांद मल लाढ़ा इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख तौर पर सक्रिय रहे।
डब्ल्यूबीजीएमडीए के बारे में: पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन पूर्वी भारत में रेडीमेड गारमेंट उद्योग और व्यापार का प्रतिनिधित्व करने वाला एक अग्रणी संगठन है। 1962 में स्थापित यह एसोसिएशन रेडीमेड परिधान उद्योग के विकास के लिए इस क्षेत्र में विशेष सेवाएं प्रदान करता है। यह संगठन भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़ा हैं। एसोसिएशन की ओर से वर्षभर में दो बार गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट आयोजित किया जाता है।