रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज के तार बंगला स्थित महावीर कोलियरी रोड के पास स्थित प्रतिष्ठा आर्ट सेंटर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से अध्यक्ष स्वीटी लोहिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रानीगंज शहर के लगभग सभी बच्चों ने भाग लिया। सरस्वती पूजा के दूसरे दिन लगभग 90 बच्चों ने इस चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रतियोगियों को उम्र के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया था। ए कैटेगरी में 2 से 5 साल के बच्चों को रखा गया है जिन्हें चित्रांकन प्रतियोगिता में सिर्फ रंग भरने का काम दिया गया है। कैटेगरी बी में 6 से 10 साल के बच्चे को शामिल किया गया है जिन्हें भी रंग भरना दिया गया है। कैटेगरी सी में 11 से 15 साल के बच्चों को रखा गया है जिन्हें देश के भौगोलिक ढांचे को बनाकर रंग भरने का काम दिया गया है। और अंत में 16 से 20 साल के युवक युवतियों को कैटेगरी डी में शामिल किया गया है जिन्हें भारत देश में जितने भी त्यौहार हैं उनमें से किसी एक को चुन कर अपने पेपर में उतारना है। इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष स्वीटी लोहिया के अलावा सचिव सरोज अग्रवाल, आशा टोडानी , शिखा काजोड़ियां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थी।