पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा के शीतलपुर में गुरुवार को भाजपा की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी मौजूद रहे। इस विरोध सभा मे हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक जुटे। सभा संबोधित करते हुए भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे तृणमूल कांग्रेस के हमलों का विषय उठाते हुए कहा, “हम सभी ने सुना है कि कैसे भाजपा नेता गिरिधारी गांगुली पर हमला किया गया और तृणमूल नेताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा कल पांडवेश्वर के दलुरबंध इलाके में भाजपा के अस्थायी कार्यालय को तोड़ने के घटना को लेकर भी तृणमूल पर तंज कसा। उन्होंने इलाके के तृणमूल नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘अगर आपमें हिम्मत है तो भाजपा कार्यालय को दोबारा तोड़ें, इस महीने की 25 या 26 तारीख तक उस जगह पर भाजपा का पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।’ इसके अलावा, उन्होंने पांडवेश्वर के तृणमूल नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल नेतृत्व इस क्षेत्र में अच्छे लोगों को पैदा नहीं होने देगा और क्योंकि वे जानते हैं कि, तृणमूल नेता पहले से ही आसनसोल या दुर्गापुर में अपना घर बना चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि हर चीज का हिसाब लिया जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी ।