चितरंजन (संवाददाता) : पश्चिम बंगाल बौउरी जाति उन्नयन समिति की ओर से ईटापारा ग्राम पंचायत के आमनाला गांव के 50 गरीब बच्चों को सरस्वती पूजा के अवसर पर किताबें,पेंसिल व पेन व मास्क का वितरण किया गया साथ ही वयस्कों के बीच मास्क बितरण किया गया.बाराबनी पंचायत समिति इस अवसर पर मौजूद थे पंचायत समिति के उप सभापति सुकुमार साधु स्थानीय पंचायत सदस्य सुदीप्त गांधी, पश्चिम बंगाल बाउरी जाति उन्नयन समिति जिलाध्यक्ष राजू दास,प्रखंड अध्यक्ष अजीत दास, सचिव आस्तिक दास, गणेश बौरी, श्रीकांत बौरी, कल्याण बौरी, निताई बौरी और कई अन्य बाउरी जाति उन्नयन समिति के अनुसार आज के वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा दर में वृद्धि करना है।