बराकर (संवाददाता) कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 66 टीएमसी उम्मीदवार अशोक पासवान के समर्थन में राज्य के मंत्री मलय घटक ने वार्ड के कई स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित किया आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों के बड़े-बड़े नेता अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं । इसी दौरान आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 66 के टीएमसी उम्मीदवार अशोक पासवान के समर्थन में मंत्री मलय घटक ने वार्ड के बलतोड़िया गणेश मेला मैदान तथा रामनगर दुर्गा मंदिर के निकट चुनावी सभा को संबोधित किया अपने संबोधन मे राज्य के मंत्री मलय घटक ने कहा कि 2024 तक कोई भी चुनाव हो चाहे वह स्कूल का चुनाव हो चाहे कॉलेज का चुनाव हो या फिर म्युनिसिपल चुनाव हो यह किसी भी कारण वोट का बटवारा नहीं करना है । क्योंकि एक भी वोट बंटवारा होने से नरेंद्र मोदी को मजबूती होगा ।ममता बनर्जी जितनी मजबूत होगी आने वाले 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतार कर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य आसान होगा । उन्होंने कहा कि अभी के चुनाव में बीजेपी एक नया चुनावी फार्मूला अपना रही है । वह फार्मूला यह है कि चुनावी मैदान में अन्य दलों के लोगों को खड़ा कर दिया जाता है । जिसको अंदर ही अंदर बीजेपी पूरा सहयोग करती है और वह दल केवल टीएमसी का वोट काटता है । जिससे बीजेपी की जीत की डगर और भी अधिक आसान हो जाती है ।इस अवसर पर उनके साथ उम्मीदवार अशोक पासवान ,पप्पू सिंह ,रजिया खालिद खान सहित अन्य पार्टी के लोग मौजूद थे ।