रानीगंज। रानीगंज शहर मिनी चार्टर्ड अकाउंटेंट शहर कहलाता है क्योंकि छोटे से शहर में 400 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल कर लिए हैं। मंगलवार को फाइनल परिणाम में शहर के सात विद्यार्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर शहर का नाम ऊंचा किया है। इसी में से एक नाम है रानीगंज के विवेकानंद पल्ली स्थित मांगलिक भवन के निवासी राजेंद्र बर्नवाल के पुत्र सूरज कुमार बर्नवाल का। राजेंद्र बरनवाल एक व्यवसाय हैं उनके पुत्र सूरज कुमार बर्नवाल इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की है। उन्होंने परीक्षा में कुल 200 अंक प्राप्त किया हैं। परीक्षा में पास होने पर उन्हें सेज संबंधियों सहित आसपास के लोगों ने बधाइयां दी हैं। उनके पिता ने बताया कि सूरज अत्यधिक परिश्रम कर आज इस मुकाम तक पहुंचा है इस पर हमें गर्व है। सूरज ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहता है। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।