कोलकाता लेमन मर्चेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित लिट्टी-चोखा कार्यक्रम में बोली मंत्री शशि पांजा : समाज में नफरत का कोई स्थान नहीं

अपने हाथों से लोगों को मंत्री और विधायक ने परोसा पूर्वांचल का मशहुर व्यंजन

कोलकाताः उत्तर कोलकाता के प्रचीन बाजार नतून बाजार में कोलकाता लेमन मर्चेट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पूर्वांचल का मशहुर व्यवंजन लिट्टी चोखा भोजनोत्सव व स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य की मंत्री डा.शशि पांजा ने समाजहित की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज को नफरत से बचाने के लिए सामाजिक उकसावे के बचना होगा। समाज में नफरत का कोई स्थान नहीं है। यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने वाला कार्यक्रम है। यहां हर समूह व संप्रदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द झलकता है।

वहीं कार्यक्रम में पधारे विधायक विवेक गुप्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सामाजिक कार्यों को पसंद करती है। पूर्वांचल के मशहुर व्यंजन के सौंधी खुशबू ने सभी को एक डोर से बांध दिया। कार्यक्रम एकजुटता की मिसाल है। साथ ही उन्होंने नतून बाजार के व्यापारियों के हक की बात करते हुए कहा कि वह हर संभव मदद को तैयार हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एक साथ मिल कर मुकाबला करेंगे। इस आयोजन में उपस्थित लोगों को मंत्री शशि पांजा व विवेक गुप्त ने अपने हाथों से भोजन कराया।

कार्यक्रम के संयोजक व अध्यक्ष मनोज पराशर ने कहा कि पूर्वांचल के इस मशहुर व्यंजन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हमारा उद्देश्य एक छत के नीचे समाज के सभी लोगों को एकजुट करने का है।

इस मौके पर बतौर अतिथि श्यामप्रेमी राधे श्याम अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, भूतनाथ मंदिर के  पुजारी जी गणेश महिपाल, नंद किशोर लाखोटिया, हेमचंद्र अग्रवाल, चंद्रकांत सराफ, महावीर बजाज, पार्षद विजय उपाध्याय, राजेश सिन्हा, रीता चौधरी, उपायुक्त कमिश्नर विमान दे, गिरीशपार्क के एडिशनल ओसी कुंतल विश्वास, छोटा बाबू अभिषेक दे, क्राइम आफिसर दिनेश साव, जोड़ाबागान थाना के छोटा बाबू विश्वजीत सरकार, सर्जेंट इंद्रममणी दासगुप्ता, हाई कोर्ट के अधिवक्ता अजय चौबे, शिवजी पांडे, पप्पू तिवारी, आशोक ओझा,सूरज यादव, प्रदीप मजूमदार, प्रतीक तिवारी, अशोक झा, स्वयप्रकाश पुरोहित, राजीव तिवारी, रवि ओझा, सांवरमल आग्रवाल, शक्ति प्रताप सिंह, त्रिभुवन मिश्रा, तरुण तिवारी, स्वर्णाली डे मिश्रा, डा.प्रभात सिंह, डां.ज्योति प्रकाश, नरेंद्र अग्रवाल, दीपक बांका,अनिल चौधरी, किशोर गुप्ता, सूरज चोखानी राजीव जयसवाल, कृष्णा सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामआशीष सिंह, अशोक भट्टाचार्य, दीना प्रसाद गुप्ता, बीके सिंह, स्नेह कुमार, संजय सिंह, श्रीभगवान प्रसाद, जगदीश सिंह, सुजीत वर्मा, संदीप महतो, चित्तरंजन सिंह, निरंजन सिंह, बिट्टू सिंह, रामबालक यादव, रंजू गुप्ता, नवल सिंह, मुकेश सोनकर, मुकेश सिंह आदि सक्रिय थे। अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संलाचन मनोज पराशर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?