कोलकाता। रामगोपाल सोहिनी देवी नागोरी चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे बिरला तारामंडल मे हिन्दी कविता व आलेख की प्रथम चरण वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे ६१ विधार्थियों ने मे भाग लिया।
संयोजक श्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय व अंतिम चरण का आयोजन आगामी रविवार १४.०१.२४ को रोटरी सदन एक्साइड मोङ कोलकाता मे सुविख्यात साहित्यकार श्रीअजयेन्द्रनाथ जी त्रिवेदी की अध्यक्षता मे होगा। हिन्दी कविता व आलेख प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महानगर के ख्यातनाम श्रीमती स्नेहलता बैद, शशि लाहोटी, देवी चितलांगिया, हिमाद्री मिश्र हीम, प्रतिभा सिंह, यमुना केसवानी प्रभृति विद्वत लोग होंगे।
आयोजन को सफल बनाने मे अलका महेश्वरी, प्रिया लोहिया, नरेश, निशा, सूरज, हेमा, राहुल, राजश्री, माधव, देवेश, राजेश, सरिता नागोरी, विवेक लाहोटी, भरत गगङ आदि का योगदान रहा।