रानीगंज (संवाददाता):आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी शनिवार को रानीगंज मे एक निजी कार्यक्रम में आए। उन्होंने कार्यक्रम मे हिस्सा लेते हुए कहा कि धैर्य रखें कॉरपोरेशन का गठन तृणमूल कांग्रेस ही करेगी। रानीगंज को नगर पालिका से नगर निगम में ले जाने की वजह से कुछ कठिनाई अवश्य हुई है लेकिन यह सब समस्या सुलझ जाएगी। नए ढांचागत मिलाने में थोड़ी और सुविधाएं अवश्य होती है रानीगंज को पुनः नगर पालिका में तब्दील किए जाने को लेकर कहा कि यह उचित मांग नहीं है लोग आगे बढ़ना चाहते हैं निगम होने से अनेकों तरह से विकास का मार्ग खुलता है। रानीगंज शहर के विकास के लिए एनएसबी रोड में जाम की समस्या को दूर करने के लिए , रास्ते का चौड़ीकरण किया जाना रानीगंज स्टेडियम का विकास किए जाना जल प्रणाली को दुरुस्त किए जाना ,ट्रेड लाइसेंस की समस्या को दूर की गई। आने वाले समय में बहुमुखी विकास की संभावना इस शहर के लिए है।