आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर एवं पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल गोधुली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम वर्धमान जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई थी जिसमें यह बात सामने आई कि पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज अंडाल पांडवेश्वर जैसे क्षेत्रों मे जहां बच्चों मे लड़को की तुलना में लड़कियों की संख्या काफी कम हो गई है उन्होंने कहा कि यह बड़ी चिंता की बात है अगर रानीगंज पांडेश्वर अंडाल जैसे क्षेत्र में बच्चों के मुकाबले बच्चियो की संख्या कम हो रही है तो राज्य सरकार द्वारा कन्या श्री रुपश्री जैसे परियोजनाओं का क्या लाभ उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परियोजना की शुरुआत की थी लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करना है इस वजह से पश्चिम बंगाल में यह लागू नहीं किया गया जिसका परिणाम आज इस तरह के नतीजे हैं। जीतेन्द्र तिवारी ने जल्द पश्चिम बंगाल में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परियोजना को लागू करने की मांग की । जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां लड़को और लड़कियों के अनुपात में सबसे ज्यादा अंतर है लेकिन रानीगंज में हरियाणा से भी बदतर हालत है यहां लड़कियों की संख्या लड़को के मुकाबले काफी कम हो गई है उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहे हैं जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह देखने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है कि अगर भ्रूण हत्या हो रही है तो कहां पर यह जघन्य अपराध किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई करना भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग हो या प्रशासन सब खेला मेला मैं व्यस्त हैं समाज के लिए जो सही मायनों में जरूरी काम है उनको करने की किसी के पास फुर्सत नहीं है । जितेंद्र तिवारी ने पुरे दावे के साथ कहा कि पश्चिम वर्धमान जिले में रानीगंज अंडाल पांडेश्वर जैसे जगहों पर स्थिति काफी खराब है और तुरंत बंगाल में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परियोजना को लागू करने की जरूरत है ताकि बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया जा सके समाज को जागरूक किया जाए और उनके जन्म दर को बढ़ाया जा सके।