आसनसोल। केंद्रीय पंचायती राज् मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल आसनसोल रेलवे स्टेशन पहुंचे यहां पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा बैठक में हिस्सा लिया इस मौके पर यहां आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल,आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, अभिजीत राय, मदन चौबे सहित भाजपा के तमाम पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके केन्द्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एकजुट होकर आसनसोल में जीत हासिल करने के लिए उत्साहित किया केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में विकास का कार्य हो रहा है विकसित भारत संकल्प अभियान यात्रा पूरे देश में निकली हुई है लेकिन इसे पश्चिम बंगाल में रोका जा रहा है उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के हित के लिए नहीं है यह भारत के 140 करोड लोगों के लिए है इस यात्रा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को यह आश्वासन और यह गारंटी देना चाहते हैं कि भारत सरकार के हर एक जन कल्याणकारी परियोजना का लाभ देश के हर एक नागरिक को मिलेगा। लेकिन यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पश्चिम बंगाल में इस यात्रा को रोका जा रहा है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि जब तक यह यात्रा पश्चिम बंगाल में शुरू नहीं होती तब तक भारत सरकार के लाभकारी जन कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में वह लोगों को जानकारी प्रदान करें उन्होंने आशा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरह से देश के विकाश के लिए कार्य किया है उससे आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में अमित शाह द्वारा तय किए गए 35 सीटों का लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगी।