आसनसोल:मानवाधिकार देश का एक महत्वपूर्ण अंग है।इसके बिना लोकतंत्र और विकास अधूरा है,लिहाजा बच्चों को भी मानवाधिकार की शिक्षा दी जा रही है।इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से बच्चों को लगातार ह्यूमन राइट्स की बारीकियां समझाई जा रही हैं।इसी क्रम में शहर के धरमपल्ली इलाके में एक अनोखा प्रयोग किया गया।ड्राइंग कंपटीशन के जरिए बच्चों को ह्यूमन राइट्स की शिक्षा दी गई।बच्चों ने ह्यूमन राइट्स थीम पर आधारित पेंटिंग्स बनाईं और सभी का मन मोह लिया।बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को ह्यूमन राइट्स की बारीकियां सिखाईं और उनके सवालों के जवाब भी दिए।बाद में ड्राइंग करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह और मैडल दिए गए।पुरस्कार और उपहार पाकर बच्चों में काफी खुशी देखी गई।इस मौके पर संस्था के सदस्य अनिंदिता बिस्वास,दीपांकर महता,शांतनु बिस्वास के अलावा सुब्रत रॉय की काफी सक्रियता देखी गई।