लायंस क्लब रानीगंज के द्वारा 65 वा मुफ्त आंख आपरेशन शिविर का आयोजन

 

रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज के65वा  आंख ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन समारोह लायंस क्लब के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर संपादक समीर झुनझुनवाला द्वारा रचित कालो हीरा नमक स्मारिका का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पाल डॉक्टर एस के बसु ने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज का एक सुनाम आंखों के ऑपरेशन के लिए पूरे देश में अपना स्थान रखता है ।बहुत ही संघर्ष इस क्लब ने की है। यहां के सदस्य सेवा पर विश्वास रखते हैं। इस क्लब का इतिहास बताता है। पूरे जिला में सबसे बड़ा क्लब होने का गौरव इस क्लब को प्राप्त है। यही वजह है कि आज इस क्लब की ओर से एक तरफ आई अस्पताल चलाई जाती है तो दूसरी तरफ डीएवी स्कूल चलती है ।अब यहां डायबिटीज की भी चिकित्सा होगी। विशेष अतिथि उप जिलापाल डॉक्टर नवारुण गुहा ठाकुर ने कहा कि जब भी मैं इस क्लब में आता हूं कुछ ना कुछ नई ज्ञान प्राप्त करता हूं। मैं उन्हें नमन करता हूं ।जिन्होंने इस क्लब की स्थापना किए थे और हम लोगों जैसे लोगों को सेवा का अवसर प्रदान किया है। विशेष अतिथि एवं मुख्य दाता श्रीमती मंजू संथालिया ने कहा कि अवसर मिला हम आगे आए हैं लेकिन मैं समझता हूं ऐसे सेवा मूलक कार्यों में विचार करने की जरूरत नहीं है ।सेवा एक ऐसा धर्म है। जो हमसब को मनुष्य बनाती है। इस अवसर पर पूर्व जिला पाल डॉक्टर अब्दुल कयूम ने कहा कि एक समय था जब हम लोग घबरा जाते थे कि इतने सारे रोगियों के आंखों का चिकित्सा कैसे कर पाएंगे । हम लोग यहां टेंट लगते थे और ऑपरेशन करते थे।लेकिन आज हमारे पास समुचित व्यवस्था है कि हजारों की संख्या में हम लोग ऑपरेशन करते हैं। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिला पाल एसके मुसुदीन, कैबिनेट सचिव मनजीत सिंह, पूर्व जिला पाल डॉक्टर पी आर घोष अरुण तोदी प्रदीप चटर्जीउपस्थित थे। अतिथियों का अभिवादन संयोजक सुनील गनेड़ीवाला ने किया प्रतिवेदन सचिन वर्षा लोयलका ने की एवं अध्यक्षता दिलीप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?