बराकर में स्थित डायमंड ग्राउंड के पास द्वारे सरकार शिविर का आयोजन

 

बराकर । बराकर शहर के बेगुनिया ओल्ड जीटी रोड स्थित डायमंड ग्राउंड के पास द्वारे सरकार शिविर का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है की राज्य सरकार की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना मे से यह एक है । जहां एक साथ कई योजनाओं का लाभ लोगो को दिया जा रहा है । सभी योजनाओं के फार्म भर कर इस शिविर मे जमा किया जाता है । ताकि लोगो को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके । इसी क्रम मे नगर निगम के वार्ड नम्बर 67 और 69 का जो द्वारे सरकार शिविर उक्त ग्राउंड मे आयोजित किया गया । जहां काफी संख्या मे स्थानीय लोगो ने राज्य सरकार की योजना संबंधित फार्म लेकर भर रहे थे । वही दोनो वार्डो के तृणमूल नेता व कार्यकर्ता लोगो की मदद करने मे जुटे रहे । इस दौरान वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी ने कहा की लोगो को योजनाओं का लाभ लेने मे कोई कठिनाई ना हो जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता वा नेता तत्पर है । लोगो को सभी योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है । ताकि उन्हे कोई असुविधा ना हो । इस अवसर पर राजा चौधरी, वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना,वरिष्ट नेता रोबिन लायक,बारीक, आज़म खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?