अंडाल। अंडाल थाने के महज 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित सुदीप अधिकारी के घर में गुरुवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखें कीमती गहने और लगभग ₹2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। घर में हुई चोरी की जानकारी घर में काम कर रहे एक युवक ने घर के मालिक को दी इसके बाद सुदीप ने अपने मित्र सिंटू महतो को अपने घर जाकर देखने को कहा इसके बाद सिंटू महतो संदीप के घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।अलमारी खुला हुआ है और अलमारी में रखे गहने और पैसे गायब है सिंटू महतो ने बताया कि सुदीप 2 दिन पहले ही मायापुर गए हुए है। और उन्होंने ही मुझे इसकी जानकारी दी कि उनके घर में चोरी हो गई है सिंटू महतो ने बताया कि महज 100 मीटर की दूरी पर ही थाना होने के बावजूद भी चोरों ने बड़ी साहस के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बताते चले कि इन दोनों अंडाल थाना के इलाकों में चोरी की घटना में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि जितनी चोरी की घटना हो रही है। सभी ब्राउन शुगर हीरोनी सहित अन्य नशा लेने वाले लड़के के द्वारा की जा रही है और पुलिस इन लोगों पर अगर कार्रवाई करती तो चोरी की घटना में जरूर कमी आती। सबसे बड़ी यह बात है कि महज अंडाल थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देना भी चोरों के लिए एक बहुत बड़ा साहस का काम है
अब तो यह देखना है कि अंडाल थाने इलाके में चोरी की हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है।