जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित बीजपुर इलाके के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके मे पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जामुड़िया के बीजपुर से रानीसायर जाने वाली मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया।इसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पेयजल की समस्या को लेकर बीजपुर क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन को जल संकट की स्थिति से अवगत कराया गया है।इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ,अब तक हम लोग कुएं के पानी से अपना काम कर रहे थे, लेकिन अब कुएं में पानी कम होता जा रहा है,इससे हम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है,यानि अब इलाके के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है।यहां जल संकट गंभीर रूप ले चुका है।लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे इलाके के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। इसी के कारण ग्रामीणों ने स्वत: स्फूर्त सड़क पर आकर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस एवं आसनसोल निगम मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिस की। इस सन्दर्भ मे आसनसोल निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकार ने कहा कि पूरे क्षेत्र मे पेयजल को लेकर काम हो रहा है, इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और अब जो पानी की समस्या उत्पन्न हुई है, उसके लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था किया जा रहा है।