रानीगंज/रक्तदान महादान है रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है उक्त बातें गुरुवार को बंगाल केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन रानीगंज जॉन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा। उन्होंने कहा कि रक्त कोई धर्म नहीं देखता रक्त प्रत्येक मनुष्य को वर्ष में दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए यह बहुत बड़ी समाज सेवा है एवं इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है एवं किसी जरूरतमंद की जान भी बचाई जा सकती है। आयोजक केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश श्रॉफ ने कहा कि आज से 6 ऑक्सीजन सिलेंडर भी लिया गया है किसी भी जरूरतमंद को जरूरत हो हम लोग निशुल्क उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया
कराएंगे एवं किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत होने से उसे डोनर कार्ड भी प्रदान करेंगे ताकि आसनसोल से उन्हें रक्त उपलब्ध हो जाए। कार्यक्रम में मिशन उड़ान का सहयोग रहा मिशन उड़ान की प्रमुख कंनकना शिनहा ने कहा कि जब भी किसी संस्था को सामाजिक कार्यक्रमों में हमारे सहयोग की जरूरत पड़ती है हम लोग तुरंत सेवा के लिए तैयार रहते हैं। कुल 25 यूनिट रक्त आसनसोल जिला ब्लड बैंक ने संग्रह किया। केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन रानीगंज जॉन के महासचिव वरुण मंडल, प्रशांत सेन, पन्नालाल मंडल, पार्षद आलोक बोस मुख्य रूप से उपस्थित थे।