रानीगंज। रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से लंबे समय से रानीगंज को सबडिवीजन बनाए जाने की मांग पर आंदोलन किया जा रहा है आज रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से रानीगंज बोरो कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पहले रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने एक बार फिर से अपनी इस मांग को प्रशासन के सामने पेश किया इस मौके पर रानीगंज सिटीजंस फोरम के तमाम कार्यकर्ता और सदस्य यहां पर उपस्थित थे इस बारे में रानीगंज सिटीजंस फोरम के वर्किंग सेक्रेटरी गौतम घटक ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से लंबे समय से रानीगंज को फिर से सब डिवीजन का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है उन्होंने कहा कि पहले भी रानीगंज सबडिवीजन हुआ करता था तब रानीगंज का विकास हो रहा था लेकिन जब से रानीगंज से सबडिवीजन का दर्जा छीन लिया गया तब से रानीगंज का विकास रुक गया है उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाए जाने की मांग पर लगातार आंदोलन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज रानीगंज बोरो कार्यालय को यह ज्ञापन सोपा गया हालांकि रानीगंज सिटीजंस फोरम के इस मांग पर उस समय राजनीतिक रंग लग गया जब रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव तथा रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि रानीगंज सिटीजंस फोरम के वर्किंग सेक्रेटरी गौतम घटक माकपा के नेता रहे हैं वामपंथी शासनकाल में वह रानीगंज में चेयरमैन भी रह चुके हैं उन्होंने कहा कि वाम फ्रंट के 34 सालों के शासनकाल में रानीगंज को सबडिवीजन का दर्जा क्यों नहीं दिया गया इसी से साबित होता है कि रानीगंज सिटीजंस फोरम की यह मांग राजनीति से प्रेरित है हालांकि इसके जवाब में गौतम घटक ने कहा कि रानीगंज को फिर से सब डिवीजन बनाए जाने की मांग कोई नई नहीं है और यह मांग सिर्फ रानीगंज सिटीजंस फोरम की नहीं है रानीगंज के बहुत से स्वेच्छा सेवी संगठन और रानीगंज के आम लोग भी यह मांग कर रहे हैं अगर आम लोगों की मांग राजनीति से प्रेरित है तो इस विषय में उनको कुछ नहीं कहना है