कोलकाता, एक दिन पहले कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चल रहे कार्यो को जल्द पूरा करने और जनता से जुड़ी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का जो भी निर्देश दिया था उसे मूर्त रूप देने का आदेश मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने दिया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की है और कहा है कि मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है उसका तत्काल क्रियान्वयन होना चाहिए। युवाओं को रोजगार देने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महत्वकांक्षी योजना उत्कर्ष बांग्ला के कार्यों में तेजी लाने को उन्होंने कहा है। इसके अलावा आत्म निर्भर समूहों को पोशाक तैयार करने का काम देने का आदेश मुख्य सचिव ने दिया है। इस समूह में शामिल महिलाओं द्वारा बनाए गए यूनिफार्म स्कूलों में बच्चों को निशुल्क मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा “बांग्ला आवास योजना” के तहत आदिवासी और दलित जातियों को अधिक से अधिक आवास उपलब्ध कराने को मुख्य सचिव ने कहा है। इस योजना के तहत रुपये के आवंटन में किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो इस पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा गया है। इसके अलावा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने उद्योग पार्क स्थापित करने का निर्देश दिया था। इसके भी क्रियान्वयन के आदेश मुख्य सचिव ने दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि लोगों को समर्पित जो काम शुरू हुए हैं उन्हें मार्च महीने तक हर हाल में पूरा करने के लक्ष्य के साथ काम करना होगा।