कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के नवाबहॉट इलाके में रोगी को लेकर जा रही एक एंबुलेंस दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद नियंत्रण खोकर सीधे तालाब में गिर गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इसमें रोगी सहित कुल चार लोग सवार थे और सभी एंबुलेंस में फंस गए थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला है। पुलिस ने बताया कि सुबह के समय बर्दवान-बोलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से तेज गति से एंबुलेंस गुजर रही थी। यहां नवाबहाट के 108 नंबर मंदिर के पास बोलपुर जाने वाली एक अन्य गाड़ी तेज रफ्तार से गुजर रही थी जिसने दाहिनी ओर से एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसी की वजह से रोगी सहित एंबुलेंस तालाब में जा गिरी। दूसरी और टक्कर मारने वाली गाड़ी भी तालाब के किनारे जाकर फंस गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एंबुलेंस में फंसे लोगों को निकालने के लिए तालाब में उतर पड़े। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सभी लोग स्वस्थ हैं और दोनों ही वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया गया है।