अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के रियल काजोरा शाखा कुटी स्थित ब्रह्म विधालय एवं आश्रम मे आयोजित की गई दो दिवसीय सतसंघ,जिसमे बिहार बक्सर छोटका राजपुर से आये वयास नंद जी महाराज, पहला दिन महाराज जी का आगमन हुआ, उसके बाद दर्शन हुआ दर्शन के बाद शुरु हुआ सतसंघ, जो दुसरे दिन भी लगातार जारी रहा,दुसरे दिन भी सतसंघ और आरती हुआ, इस अवसर पर ओमप्रकाश नंद जी महाराज, वयास नंद जी महाराज ने कहा मानवता की सेवा,ज्ञान भक्ती का प्रसार आत्मा और परमात्मा का मिलन है,इस अवसर पर समाजसेवी सभापति सिंह, कामेश्वर सिंह तथा अन्य समाजिक कार्य करता मौजूद रहे।