पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर विधान सभा क्षेत्र के बहुला ग्राम पंचायत की ओर से बहुला फुटबॉल मैदान मे दुआरे सरकार शिविर आयोजित की गई, इस शिविर मे 22 तरह की स्टाॅल लगाई गई, इस अवसर पर बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीरबहादुर सिंह ने कहा राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुरे पश्चिम बंगाल मे दुआरे सरकार फिर शुरु हुआ है,दुआरे सरकार यनी आप की सरकार आप के लिए हमेशा आप के साथ है।उन्होने कहा शिविर में लक्ष्खी भंडार, स्वस्थ्य साथी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, स्पन महिला मल्टी परपस को- ऑपरेटिव सोसाइटी,युकों बैंक का खाता खोलने, दुआरे रासन और आईसीडीएस के बच्चों को पुष्टी कारक भोजन कम खर्च मे कैसे मिले इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया, साथ हीं शिविर के बीच मे सुझाव पेटी भी रख्खी गई थी ताकी लोग अपना सुझाव भी दे सके।
इस शिविर मे ब्लॉक फुड इंस्पेक्टर सांतनु हालदार,पंचायत अधिकारी प्रदीप रजक, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान सुहागिन टुडू,बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, पंचायत सदस्य धर्मेंद्र पासवान, रेनु तुरी,धीरज साव ,संदीप सरकार ,आईसीडीएस कर्मी सावित्री देवी,काजोरा ग्राम पंचायत सदस्य प्रदीप पोद्दार, तथा समस्त पंचायत सदस्य और नेता गण मौजूद रहकर शिविर मे अपना योगदान दिए।