आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी, मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाला ने बताया कि बॉक्सर्स के विख्यात कोच श्री विजय हूड़ा और उनके बॉक्सरों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चल रही सातवीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में शाहिद बैतून सिह स्टेडियम रुड़की रोहतक की बॉक्सरों ने सेमी फाइनल में पहुंचकर तीन पदक पक्के कर लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 27 दिसंबर तक नोएडा शहर में हो रहा है 48 किलोग्राम में मीनाक्षी मैं मणिपुर की बॉक्सर को 50 से आकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है 52 किलोग्राम में ज्योति गुड़िया ने केरल की बॉक्सर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया वह 54 किलोग्राम में शिक्षा नरवाल ने असम की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।तीनों की तीनों बक्सर मैथान एलॉयज से स्पॉन्सर है श्री सुभाष अग्रवाल जी मैथान एलॉयज के संस्थापक तीनों बॉक्सरों की आर्थिक रूप से मदद करते हैं ।उन द्वारा स्कॉलरशिप राशि से बक्सर अपनी डाइट सप्लीमेंट अच्छे से ले पाते हैं रुड़की गांव की लगभग दस लड़कियां मैथान एलॉयज द्वारा स्पॉन्सर है शिक्षा नरवाल लगातार तीन बार की नेशनल चैंपियन है एशियाई चैंपियनशिप की ब्रोंज मेडलिस्ट है वह साउथ एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट रॉयल इंडिया इंस्टीट्यूट टाइम चैंपियन ,ज्योति गुड़िया यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट है सीनियर नेशनल चैंपियन है यूथ ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय लड़की है मीनाक्षी एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट है नेशनल गेम्स गुजरात की गोल्ड मेडलिस्ट है यूथ नेशनल चैंपियन है खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन है हमें पूरा विश्वास है किसी लोग बॉक्सर गोल्ड मेडल लेकर लौटेंगे ।मैं कुछ विजयवाडा श्री सुभाष अग्रवाल जी का धन्यवाद करता हूं जो बच्चों को किस तरह की आर्थिक मदद दे रहे हैं।
श्री सुभाष अग्रवाला ने कहा कि उन्हें इन युवा खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्हें ख़ुशी है कि उनके द्वारा प्रेरतित खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।