बराकर(संवाददाता):आसनसोल नगर निगम चुनाव में कुल्टी वार्ड 63 से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सलीम अख्तर अंसारी के चुनाव प्रचार में शुक्रवार राज्य मंत्री हुमायूं कबीर एंव पश्चिम बर्दवान जिला माइनोरिटी के अध्यक्ष सैयद अफरोज ने सलीम के समर्थन में किया चुनाव प्रचार। इस दौरान वार्ड 63 के तृणमूल प्रार्थी सलीम अख्तर अंसारी के समर्थन में हुमायूं कबीर ने पूर्व उपमेयर निर्दलीय प्राथी तबशुम आरा पर जमकर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी सुप्रीमो द्वारा जिसे भी प्रार्थी किया है। वही पार्टी का प्रार्थी है। अपने बिकाश कार्य को दिखाते हुवे ममता बनर्जी के योजनाओ से सभी कार्य किया है। जिसे निर्दलीय प्राथी अपना कार्य बात रहे है। जहा पार्टी में रहते हुवे ये लोग आज पार्टी प्रार्थी के विरुद्ध निर्दलीय खड़े होकर सोच रहे है जीत हशील कर लेंगे । ये मुंगेरी लाल के हसीन सपनो के समान है। वही जीत के बाद जनता को समझा रहे है कि फिर तृणमूल में शामिल हो जाएंगे। इस प्रकार के गद्दारों को पार्टी कभी भी बर्दाश्त नही करेगी। जिसका जीत जागता उदाहरण कोलकत्ता निगम चुनाव में साफ दिखाई दिया है। जो नेत्री का आदेश है। पार्टी से बगावत करने वालो को कभी माफ नही किया जाएगा। वही साथ साथ भाजपा पर भी जमकर निशान साधा। उन्होंने सलीम अख्तर को भरी बहुमत से जिताने के लिए वार्ड के सभी लोग राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखते हुवे वोट दे। आसनसोल नगर निगम में तृणमूल का ही बोर्ड निश्चित होगा। और इस दौरान तृणमूल नेता तनवीर इमाम, सजाद अंसारी, जिशान अंसारी, सारिक इमाम, और भी कार्यकर्ता मौजूद थे