रानीगंज/आसनसोल। रानीगंज के 88 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी नेहा साव के समर्थन में प्रचार करने आज रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी पहुंचे 88 नंबर वार्ड तृणमूल यूथ कांग्रेस की तरफ से एक रैली निकाली गई जो कि 88 नंबर वार्ड के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से निकलकर पूरे वार्ड का दौरा कर विवेकानंद पल्ली तक गई जहां एक नवनिर्मित टीएमसी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर 88 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी नेहा साव के अलावा इस वार्ड के टीएमसी युथ अध्यक्ष राहुल पाल प्रिय पाल अजीत सिंह सहित अन्य टीएमसी और टीएमवाईसी कार्यकर्ता मौजूद थे