चौबीस कुंडिय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली विशाल कलश शोभा यात्रा

बराकर । शहर के वार्ड नंबर 68 स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया । बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा गुरु ज्ञान गंगा के साथ नगर भ्रमण के लिए गाजे बाजे के साथ निकली गई । इसके पूर्व गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा सामूहिक रूप से विधिवत कलश पूजा की गई । चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शांतिकुंज हरिद्वार से पांच सदस्यों की टोली का आगमन हुआ है । जिस टोली के नायक संदीप पाण्डेय , गौरी प्रसाद वशिष्ठ सहायक नायक , जय सिंह रणछोड़ युग गायक , महेश मकार्म युग वादक , धर्मेंद्र सोलंकी सारथी प्रमुख है । इस अवसर पर हजारों की संख्या मे माताओं बहनों ने मंगल कलश सर पर धारण कर भारतीय वेश भूषा मे निकल पड़ी । कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से निकल कर हाट तल्ला , बराकर स्टेशन , बेगुनिया मोड़ ,बस स्टैंड होते हुए कोड़ा पाड़ा के रास्ते पुनः आयोजन स्थल पहुंची । रास्ते मे गायत्री परिवार के लोगो तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कलश यात्रा मे शामिल लोगो व महिलाओ के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी । कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात जब गायत्री मंदिर परिसर पहुंची तो उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश शोभायात्रा का स्वागत किया । वही कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी की ओर से विजय कृष्ण खेवानी , उमंग पोद्दार प्रवीण जैन पंकज पोद्दार नरेश गोयल दीपक दुधानी आशा शर्मा ईश्वर भाई पटेल पुरुषोत्तम अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही । अन्य अतिथियों में ममता मिश्रा शिवकुमार अग्रवाल केशव पोद्दार श्री राम सिंह अमित सरकार मिहिर मंडल संजय सिंह अजय सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान किया ।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों के बीच भोग प्रसाद वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?