ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की सीएसआर योजना के तहत स्थापित डीप बोरवेल, सोलर पंप व पेय जलापूर्ति हेतु पाइपलाइन का उद्घाटन

रानीगंज। ईसीएल कोयला उत्पादन व प्रेषण जैसे प्राथमिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा सक्रिय है। इसी क्रम में कंपनी के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के तहत आने वाले न्यू एगरा ग्राम के निवासियों के लिए एक डीप बोरवेल, सोलर पंप व पेय जलापूर्ति हेतु पाइपलाइन की स्थापना की गयी जिसकी लागत रु. 18,82,920/- है। ग़ौरतलब है कि इससे जरूरतमंदों के बीच पेय जल की आपूर्ति की जा सकेगी। इस नवनिर्मित परियोजना का उद्घाटन कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अपर महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के खंड विकास अधिकारी श्री शुभोदीप गोस्वामी, रानीगंज पंचायत समिति सभापति श्रीमती बबिता चौधरी, पूर्व सभापति व पूर्त कर्माध्यक्ष श्री बिनोद नोनिया, कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, अमृतनगर खान समूह के अभिकर्ता श्री राजकुमार बंद्योपाध्याय व प्रबंधक श्री अक्षय घोष विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, स्थानीय लाभुक ग्रामीण भी इस मौक़े पर मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने इस परियोजना के लिए ईसीएल प्रबन्धन के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?