रानीगंज। अंडाल के खास काजोड़ा कोलियारी मे सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी की श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अंनद लेने पहुंचे,जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, इसके अलावे इसीएल के कनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा, काजोरा एरिया के महाप्रबंधक एसके चौधरी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उप सभाधिपती बिशुण देव नोनिया, तथा समस्त खासकाजोरा के अधिकारी और यज्ञ कमेटी सदस्य गण उपस्थित रहे। खास काजोड़ा कोलियारी में कथा वाचिका देवी चित्र लेखा जी की यह तिसरा वर्ष श्री मदभागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्री मदभागवत कथा श्रवण करने के लिए दुर दुर से श्राद्धलु भक्त गण आ रहे हैं और श्री मदभागवत कथा का आंनद उठा रहे हैं।
